You are currently viewing Fire science degrees and career

Fire science degrees and career

Fire science degrees and career | How to be a firefighter

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अजय और स्वागत है आप सभी का मेरे इस ब्लॉग career point में। भारत में करियर का नाम सुनते ही लोगों के मन में आरामदायक नौकरी का ख्याल आता है, और आज के इस compitition के युग में एक अच्छी सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल हो गया  है। तो आज मैं आपको थोड़ी सी हटके नौकरी के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो की है, Fire science degrees and career (How to be a firefighter) के बारे में ,कि आप कैसे एक fire fighter बन सकते हैं। 


ये एक ऐसी job है जिसमे होंसले के साथ समझदारी की जरूरत भी होती है, इसमें आपको लोगों की जिंदगियों को बचाने का मौका मिलता है। जो कि सबसे पुण्य के कामों में से एक है। एक फायर फाइटर की नौकरी सबसे साहसी और चुनौतीपूर्ण और साहसी कामों में से एक है जिसे बहुत प्रतिबद्धता और सावधानीपूर्वक करने की जरूरत होती है, ताकि काम को अच्छे ढंग से पूरा किया जा सके। यह जोखिम से लोगों का बचाव करने के लिए विज्ञान के सिद्धांतों और इंजीनियरिंग का उपयोग करता है। यह क्षेत्र आग से बचने का काम करता है। यह कार्य-कारण को कम करने से भी संबंधित है, जो दिन-प्रतिदिन के आधार पर सुरक्षा उपाय की अनुमति देता है और जीवन स्तर के मापदंडों को बढ़ाता है। 

Fire science degrees and career | How to be a firefighter

अग्निशमन कर्मी उन्हें यह भी सिखाते हैं कि धुएं और आग के अनपेक्षित महत्व से दूसरों को कैसे जीना और सुरक्षित करना है। वे फायर सिस्टम की डिजाइनिंग और माउंटिंग करते हैं जो उन्हें आग के परिणामों को कम करने में मदद करता है। वे इस प्रणाली को लागू करते हैं ताकि आग और धुएं की एक अपरिहार्य स्थिति ऐसी स्थिति में किसी को पकड़ा जा सके। यह आग के विकास और इसके परिणाम को समझने में एक की मदद करता है।

Fire science degrees and career | How to be a firefighter

How to become a firefighter | Fire science degrees and career | Firefighter कैसे बने। 

एक firefighter बनने के लिए आपके पास basically मेडिकल सर्विसेज फील्ड में कोई डिप्लोमा या डिग्री या ट्रैनिंनग होनी चाहिए। एक फायर फाइटर बनने के लिए आपको रिटेन एग्जाम के साथ साथ मेन्टल टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू भी  पास करना पड़ता है। 

 Fire fighter बनने के लिए आपके पास न्यूनतम हाई स्कूल या इसके समकक्ष कोई भी qulification होनी चाहिए। एक फायर फाइटर बनने से पहले आपको कुछ महीने फायर अकादमी में ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें आपको बुरे हालातों में किस तरह से निपटना चाहिए। और किस तरह की आज को किस तरह से बुझाया जा सकता है। और आपातकाल स्थिति में चिकित्सा कैसे करें आदि के बारे में पूरी जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है।

   यहां पर भी आपको अलग अलग  क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिल सकता है। जैसे कि combustible products or chemical manufacturing companies like textiles, petroleum refineries, fertilizers, आदि आदि। 

Skills required to be a firefighter

1.Physical strength

एक अच्छा फायर फाइटर बनने के लिए आपका फिजिकली फिट होना बहुत जरुरी है, ताकि आपातकाल में आप घायलों की मदद कर सकें और जरूरत पड़े तो उन्हें उठा के ले जा सकें। इसलिए आपका फिजिकली फिट  होना बहुत जरूरी है। 

2.Communication skills

यह भी एक बहुत जरूरी स्किल है जो कि आपके अंदर होनी चाहिए अगर आपको एक अच्छा फायर फाइटर बनना चाहते हैं तो, ताकि आप आपातकाल स्थिति में अपनी और घायलों की स्थिति का सही से ब्यौरा पेश कर सकें।  

3.Decision-making skills

आपातकाल में तुरंत निर्णय लेने की क्षमता भी आपके अंदर होनी चाहिए ताकि आपातकाल में आप situation  का ध्यान  रखते हुए, तुरंत और सही निर्णय ले सकें। 

4.Courage

आपके अंदर साहस होना भी बहुत जरूरी है अगर आप एक अच्छा फायर फाइटर बनना चाहते हैं तो।  क्योंकि अगर बुरे हालातों में अगर आप खुद घबरा जायेंगे, तो आप दूसरों को बचाने में सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए आपके अंदर साहस का होना भी बहुत जरुरी है। 

5.Physical stamina

घायलों  को  मदद और उनका इलाज करने के लिए उन्हें आपके अंदर physical stamina भी होना चाहिए ताकि आप बिना रुके लोगों की मदद करते रहें। तो अब जान लेते हैं कुछ ऐसे institutes के बारे में जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं

  1. Council of Education and Development Programmes (CEDP Skill Institute), Mumbai
  2. National Academy of Fire and Safety Engineering (NAFS), Nagpur
  3. Institute of Fire & Safety Management Dehradun
  4. National Institute of Fire Engineering & Safety Management, Jaipur

ये हैं कुछ जाने माने institutes जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं। और अब बात करते हैं सैलरी के बारे में। इस कोर्स को करने के बाद आपको भारत में शुरुवात में 15000 से लेकर 20000 तक की सैलरी मिल सकती है। और अगर इसके अगर बात करें विदेशों के तो वहां तो आपको 50000 से 65000 तक की सैलरी भी मिल सकती है। 

  आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट Fire science degrees and career (How to be a firefighter) के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला होगा। और ऐसे ही विभिन्न करियर ऑप्शन और लेटेस्ट सरकारी जॉब्स की जानकारी पाने के लिए आप मेरे इस ब्लॉग को regularly विजिट कर सकते हैं। और अगर आपके मन में अब भी इस करियर ऑप्शन से रिलेटेड कोई भी सवाल हों तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, मुझे आपके सवालों के जवाव देने में ख़ुशी होगी। 

धन्यवाद। 

My Other Posts:

How to become scientist in ISRO (Indian space research organization) in hindi

Top 10 highest paying jobs in India || Highest paying jobs in India

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply