You are currently viewing How to become a Pilot in India

How to become a Pilot in India

आज हम बात करेंगे How to become a Pilot in India के बारे में|यानि कि भारत में आप एक commercial pilot कैसे बन सकते हैं|आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपके commercial pilot से जुड़े जितने भी सवाल होंगे उन सभी के जवाव दिए जायेंगे|

जैसे कि commercial pilot (Civil Aviation /Non-Military Aviation) कौन है,और वो क्या eligibility criteria क्या हैं, जो कमर्शियल पायलट बनने के लिए जरूरी हैं।

कमर्शियल पायलट कैसे बनें, कमर्शियल पायलट बनने की फीस क्या है|वो कौन सी मुख्य प्रवेश परीक्षाएं हैं जो कमर्शियल पायलट बनने के लिए जरूरी हैं|और देश के वो कौन से सबसे अच्छे institutes हैं जो एविएशन कोर्स ऑफर करते हैं |

इसके आलावा कमर्शियल पायलट की करियर संभावनाएं क्या हैं और अंत में कमर्शियल पायलट की औसत सैलरी कितनी होती है।

Different Types of Pilots

चलिए अब लान लेते हैं Different Types of Pilots के बारे में|ऐसा नहीं है कि सभी pilots एक ही तरह के होते हैं|उनके कम के अनुसार pilots भी अलग अलग प्रकार के होते हैं|जैसे कि कुछ pilots केवल यात्री विमान ही उड़ाते हैं और कुछ केवल मालवाहक विमान ही|तो चलिए अब जान लते हैं कि pilots कितने प्रकार के होते हैं|

1) Commercial pilots: ये वो pilot होते हैं जो कि यात्री विमान उड़ाते हैं|इनके पास विमान उड़ने का कई सालों का अनुभव होता है|

2)  Helicopter pilots: इस प्रकार के pilot सिर्फ helicopter ही उड़ाते हैं|जैसे सेना का helicopter या फिर पर्सनल helicopter आदि आदि|

3)  Fighter pilots: ये फाइटर जेट उड़ाते हैं और इसके लिए उन्हें अलग से ट्रेनिंग दी जाती है|

4)   Hobby pilot: कुछ लोग होते हैं जो कि सिर्फ शौक के तौर पर छोटे या बड़े जहाज उड़ाते है|उन्हीं को Hobby pilot कहा जाता है|

5)  Space pilots: ये वो लोग होते हैं जो स्पेस क्राफ्ट उड़ाते हैं|आमतौर पर इसके लिए ऐसे लोगों को चुना जाता है जो कि पहले से ही बहुत अच्छे pilot होते हैं|

क्योंकि एक स्पेस क्राफ्ट को उड़ना बहुत मुश्किल होता है, और इसके साथ ही वो काफी महंगे भी होते हैं|इसलिए अगर एक अनुभवी pilot अगर इसको उडाता है, तो गलती के chance काफी कम हो जाते हैं|

How to become a pilot in India

Eligibility criteria to become a pilot in India

एविएशन को करियर के रूप में आगे बढ़ाने के लिए, आपको 12th में साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री) होना अनिवार्य है।

यदि आपके पास 12th में physics और mathनहीं है, तो आप 12th पास होने के बाद या अपनी 12th के साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से इन दो विषयों को करने का विकल्प है|

फिर अपना पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करें, देश के उड़ान क्लब आपको अनुमोदित उड़ानों को लेने की अनुमति देता है।

Eligibility criteria to get commercial pilot licence

एक flight school में एडमिशन लेने के लिए एक लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा और एक साक्षात्कार शामिल होता है। एक pilot स्कूल में शामिल होने के लिए 12th में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक है।

पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु इस प्रकार है:

Student Pilot License पाने के लिए आपकी आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए|
Private Pilot License पाने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए|
Commercial Pilot License पाने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|

Procedure to become a commercial pilot in India

यहाँ पर आपको बताना चाहता हूँ कि आज के इस पोस्ट में हमने सिर्फ How to become a commercial pilot in India के बारे में बात की है|अगर आप जानना चाहते हैं इंडियन आर्मी में एक pilot कैसे बनें तो आप How to join Indian air force पर जाकर पूरी जानकारी पा सकते हैं|अब बात करते हैं commercial pilot बनने के लिए आपको जो procedure है वो इस प्रकार से है:

1. Take admission in a flying school

सबसे पहले तो आपको एक फ्लाइंग school में एडमिशन लेनी है|किसी भी फ्लाइंग school में एडमिशन लेने की प्रकिया कुछ इस प्रकार से है:

Written Examination- सबसे पहले तो आपका एक written एग्जाम होगा, जिसमे कि 12th लेवल का सिलेबस आएगा|अगर आप इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो आप आप अगले चरण में पहुंच जाते हैं|

Pilot Aptitude Test- इसके बाद आपका pilot aptitude टेस्ट होगा जिसमे कि एयर रेगुलेशन, एयर नेविगेशन, एविएशन मौसम विज्ञान, विमान और ज्ञान पर आपकी योग्यता का आकलन किया जायेगा|जैसे ही आप इस टेस्ट को पास कर लेंगे तो इसके बाद आप आगे की प्रक्रिया शुरू होगी|

Personal Interview and DGCA Medical examination- लिखित परीक्षा और योग्यता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा आयोजित चिकित्सा मूल्यांकन लेने की आवश्यकता होगी।

2. Get a Student Pilot License

एक Student Pilot License प्राप्त करने के लिए, आपको एक प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इसमें एक मौखिक परीक्षा शामिल है और इसे स्कूल में मुख्य प्रशिक्षक या नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के प्रतिनिधि द्वारा लिया जाएगा। यह लाइसेंस आपको उड़ान प्रशिक्षण प्राप्त करने की अनुमति देता है, और आपको ग्लाइडर या छोटे विमानों पर उड़ान भरने की अनुमति देता है, जो आमतौर पर देश के अनुमोदित उड़ान क्लबों द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

जब तक आप अपना कोर्स पूरा नहीं कर लेते, तब तक आपको कम से कम 250 flying hours पूरे करने चाहिए, जिसके बाद आप कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

List of some of the best flying schools of the country

ये हैं देश के कुछ सबसे अच्छे और जाने माने institutes जहाँ पर कि आप एडमिशन ले सकते हैं:

  • Rajiv Gandhi Academy of Aviation Technology, Kerala
  • Indira Gandhi Rashtriya Uran Academy (IGRUA), Rae Bareilly
  • Ahmedabad Aviation & Aeronautics Ltd., Ahmedabad
  • CAE Oxford Aviation Academy, Gondia,
  • Madhya Pradesh Flying Club (MPFC), Indore
  • National Flying Training Institute, Gondia
  • Indigo Cadet Training Program, (Hamilton, New Zealand & Hyderabad, India)
  • Bombay Flying Club, Mumbai

Fee to become a commercial pilot in India

भारत में commercial pilot बनने की लागत काफी अधिक है, कहीं-कहीं लगभग 15 से 20 लाख रुपए हैं। हालांकि, इस तरह के उच्च शुल्क का भुगतान किए बिना भारत में एक पायलट बनने का एक वैकल्पिक तरीका है, और वह है भारतीय रक्षा बलों में शामिल होना। अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़ें How to join Indian air force.

Salary of a commercial pilot in India

हालाँकि हर एक pilot को एक fixed सैलरी नही मिलती है|यह काफी चीजों पर निर्भर करती है जैसे कि अनुभव, रेटिंग, विमान के प्रकार, पायलट द्वारा उड़ाए गए घंटों की संख्या, एयरलाइंस और उन क्षेत्रों पर निर्भर करता है, जिसमें वह उड़ान भरता है, । ये चीजें पायलट के वेतन का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विभिन पदों के अनुसार सैलरी कुछ इस प्रकार से मिलती है:

Junior First Officer — 1.25 Lakhs/m to 1.50 Lakhs/m

First Officer — 1.50 Lakhs/m to 2.00 Lakhs/m

Senior First Officer — 2.50 Lakhs/m to 3.50 Lakhs/m

Captain — 4.00 Lakhs/m to 5.50 Lakhs/m

Senior Captain — 6.00 Lakhs/m to 8 Lakhs/m

मेरे ख्याल से आज के लिए इतना काफी है|मैं मिलता हूँ आपको फिर ऐसे ही किसी ज्ञान से भरे विषय को लेकर तब तक कुछ न कुछ नया सीखते रहिये|

अगर आपके आज के इस विषय How to become a pilot in India को लेकर कोई सवाल हों तो कमेंट करें|आपके सवाल का जवाव जरुर दिया जायेगा|और इसके साथ ही शेयर करें इस पोस्ट को फेसबुक और एनी सोशल मीडिया साइट्स पर अपने मित्रों के साथ|अंत में बस यही कहाँ चाहूँगा आपका बहुमूल्य समय देने के लिए

धन्यवाद

This Post Has One Comment

Leave a Reply