You are currently viewing Commerce subject for class 11th

Commerce subject for class 11th

Commerce subject for class 11th

हेलो दोस्तों, स्वागत है एक बार फिर से आपका मेरे इस ब्लॉग में। आज की हमारी चर्चा का जो विषय है वो है commerce subject for class 11th . क्लास 10th के बाद लगभग सभी students को यह confusion रहती है, आपका तो पता नहीं पर मुझे जरूर यह confusion हुई थी। इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि 11th क्लास में commerce stream में कौन कौन से subjects होते हैं।

शायद मेरी ही तरह आप लोगों को भी यह confusion हुई  होगी तभी तो आप इस पोस्ट पर हैं। तो आज के पोस्ट में मैं आपको सिर्फ commerce subject for class 11th के बारे में बताने वाला हूँ। अगर आप दूसरी streams के subjects के बारे में जानना चाहते हैं तो आप मेरे ब्लॉग Career Point पर जाके पढ़ सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं  कि 11th मेंcommerce में कौन कौन से subjects(commerce subject for class 11th) होते हैं।

Commerce subject for class 11th

 आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Commerce subject for class 11th के बारे में। Commerce subject for class 11th के बारे में जानने से पहले जान लेते हैं की commerce है क्या और इसमें आपको क्या क्या जानकारी मिलती है। सबसे पहले जो आपको commerce में जानने को मिलता है वो है बिज़नेस के बारे में। commerce आपको business के बारे में पूरी जानकारी देता है, बिज़नेस शुरू करने से लेकर कैसे उसको profitable बनाया जाए। कैसे compititor को पछाड़ा जाए आदि आदि। इसके आलावा इसमें आपको accounting का नॉलेज भी मिलता हैं। इसके साथ ही commerce stream में आपको economy के बारे में भी जानने को मिलता है। जैसे की economy क्या है, यह कैसे काम करती है। आप इस stream को तभी चुनें जब आपको बिज़नेस में रूचि हो। 

Also Read:

Subjects of arts in 11th class

Top 10 highest paying jobs in India

Commerce subject for class 11th

तो चलिए अब बात कर लेते हैं मुख्य विषय “Commerce subject for class 11th” के बारे में। commerce stream में मुख्यतः 5 subjects होते हैं। इन 5 में से 4 compulsory subjects होते हैं और एक Optional subject होता है। Optional Subject की choice स्कूल पर निर्भर करती है। यानि कि अलग अलग स्कूलों में अलग अलग Optional Subject हो सकते हैं। इसलिए आप जिस स्कूल में admission ले रहे हैं, वहां पर क्या Optional Subject हैं ये पहले ही पता कर लें। इसके आलावा किसी स्कूल में 6 subjects  भी हो सकते हैं। इसमें 4 compulsory Subject और 1 Optional Subject के साथ 1 additional subject भी होता है। पर यह सभी स्कूलों में नहीं होता, सिर्फ कुछ ही स्कूलों में होता है। 

Compulsory Subjects 

Commerce stream में जो subjects होते हैं वो इस प्रकार से हैं।  

  1. Accountancy
  2. Business Studies
  3. Economics
  4. English
Optional Subject 

Commerce stream में जो Optional Subjects आपको मिल सकते हैं वो हैं…. 

  1. Computer Science
  2. Physical Education
  3. Math
  4. Psychology 
  5. Painting
Additional Subject

तो अब आप के पास 5 subjects हो गए हैं। अगर आपको अभी भी लगता है कि आपका कोई पसंदीदा subject रह गया तो आप उसे additional subject के रूप में ले सकते हैं। 

आशा करता हूँ की अब आपको  ‘commerce subject for class 11th’ को लेकर जो भी confusion थी वो दूर हो गई होगी। अगर मेरे इस छोटे से प्रयास से किसी एक भी student की confusion दूर हुई, मेरा आप लोगों को कुछ नया बताने का प्रयास सफल रहा । और यदि आपको लगता है कि इससे आपके किसी मित्र को कुछ मदद मिलेगी तो अपने इस पोस्ट को जरूर अपने मित्रों के साथ शेयर करें। 

इसी तरह की करियर से जुडी और जानकारी पाने के लिए मेरे इस ब्लॉग Career Point से जुड़े रहें। इसके लिए आप sidebar में दिए गए subscribe us के नीचे अपना email डाल दें। इससे होगा ये कि जब भी मैं कोई नयी पोस्ट डालूंगा तो आपको email के माध्यम से पता चल जायेगा। 

अगर commerce subject for class 11th को लेकर अभी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो आप कमेंट्स के माध्यम से जरूर साझा करें। मैं आपके सवालों के जवाव देने का पूरा प्रयास करूंगा। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए 

धन्यवाद। 

This Post Has 6 Comments

  1. Sunil Bishnoi

    Nice sir
    And Thank you❤️

    1. Ajay Kumar

      Thanks
      Stay tuned.

    1. Ur Career Zone

      Good

  2. Lisa

    Sir 11 commerce me odia subject hota hai ya nai??

    1. Ur Career Zone

      Thanks for visiting Ur Career Zone
      Short me bataun to hn hota hai. Aap ise as a language subject le skte hain. Main ye CBSE board ke hisab se bata raha hun, baki boards me shayd na ho. Agar aapko iske bare me jyada jankari chahiye to aap yhan jakr dekh skte hain. http://cbseacademic.nic.in/curriculum_2022.html
      Keep visiting for more information like this.

Leave a Reply