You are currently viewing Best courses after 12th commerce

Best courses after 12th commerce

Top 10 best courses after 12th commerce

नमस्कार मित्रों एक बार फिर से स्वागत है, आप सभी का मेरे इस ब्लॉग Ur Career Zone में। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ Top 10 best courses after 12th commerce यानि कि कुछ ऐसे  best कोर्सेज के बारे में जो कि आप 12th commerce के बाद कर सकते हैं। 

Top 10 best courses after 12th commerce

Top 10 best courses after 12th commerce

1.B.Com. (Bachelor of Commerce)

हमारे के इस विषय Top 10 best courses after 12th commerce में जो कोर्स पहले स्थान पर आता है वो है B.Com यानी कि बैचलर ऑफ़ कॉमर्स। ये एक 3 साल का अंडर ग्रेजुएट  कोर्स है, जिसे 12th कॉमर्स  student ले  सकता है। B.Com में जो main सब्जेट्स  होते हैं वो हैं इकोनॉमिक्स, बिज़नेस, बैंकिंग, I.T आदि और  आलावा इंग्लिश, मैथ जैसे सब्जेट्स होते हैं। इस फील्ड  ग्रेजुएट होने के बाद आपको बैंकिंग जैसे क्षेत्र में  नौकरी करने का मौका मिलता है, जिसमे काफी अच्छी सैलरी होती है। अगर आपको नौकरी नहीं करनी और इसी फील्ड में हायर स्टडी करनी है तो आप M.Com और MBA जैसे कोर्स के लिए भी जा सकते हैं। और इसके आलावा अगर आपको अपना बिज़नेस करने का शौक है तो आप कल को आप वो भी कर सकते हैं। तो अगर आपको इनमे से किसी भी फील्ड में interest है, तो आप ये कोर्स कर सकते हैं। 

2.BBA (Bachelor of Business administration)

अब हम अपनी इस चर्चा के विषय ‘Top 10 best courses after 12th commerce’ में आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं अपने अगले profession choice के बारे में जो कि है BBA यानि कि बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन। अगर आपका बिज़नेस के क्षेत्र में intrigue है तो आप इस vocation choice को चुन सकते हैं। 

Top 10 best courses after 12th commerce

कई स्टूडेंट्स के मन में गलतफ़हमी होगी की BBA सिर्फ trade का स्टूडेंट कर सकता है, पर ये बात बिलकुल भी सही नहीं है। अगर आपने twelfth non-therapeutic से की है तो आप भी BBA कर सकते हैं। और इसके बाद आप manangement फील्ड की एक और महत्वपूर्ण डिग्री MBA भी कर सकते हैं। तो अगर आपको लगता है कि आप future में अपना business करना चाहते हैं तो आप इस करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं।

3.CA (Chartered Accountancy)

अब हमारी इस लिस्ट “Top 10 best courses after 12th commerce” अगला करियर ऑप्शन है CA यानि sanctioned bookkeeping. यह भी एक बहुत ही अच्छा कोर्स हो सकता है। future में CA की काफी डिमांड बढ़ने वाली है। इस कोर्स में आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है, यही नहीं इसके साथ ही आपको टैक्स the executives, accounts the board आदि के बारे में भी बताया जाता है। 

Top 10 best courses after 12th commerce

Top 10 best courses after 12th commerce

और इसके साथ ही आप लोगों को money related एडवाइस भी दे सकते हैं। ज्यादातर students में ये गलतफहमी है कि CA सिर्फ commerce का student ही कर सकता है पर ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर आपने +2 साइंस से भी की है तो भी आप इस कोर्स को करने के लिए qualified हैं। हालाँकि इसका entrance थोड़ा मुश्किल माना जाता है , पर अगर आप मेहनत करेंगे तो आप जरूर सफल होंगे।

You may also like: Best courses after 12th non medical 

4.CFP (Certified Financial Planner)

जैसा कि आज की date में पैसा सभी को चाहिए , और हम पैसा कमाते भी हैं पर हमें उसको सही तरीके से इस्तेमाल करना नहीं आता। हम व्यर्थ के कामों में अपना पैसा खर्च कर देते हैं। और इसी से जुड़ा है हमारे आज के इस विषय Top 10 best courses after 12th commerce का अगला करियर ऑप्शन जो कि है एक financial   planner . एक financial planner हमें बताता है कि हमें कैसे अपने पैसे को इस्तेमाल करना चाहिए। इस क्षेत्र में भविष्य में काफी अच्छा स्कोप है, और अगर आप एक financial planner बनना चाहते हैं तो इसमें आपका ही फायदा है, एक तो आप लोगों से उनके पैसे को मैनेज करने के लिए बहुत अच्छी कीमत मांग सकते हैं, और साथ में आप अपने पैसे का भी सही तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे। स्कोप बहुत है, आगे आप पे depend करता है। 

5.CS (Company Secretry )

जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि एक company seceratry क्या होता है। तो इस कोर्स में आपको इसी  रिलेटेड चीजों के बारे में सिखाया जाता है। इसमें जो सब्जेक्ट्स होते हैं वो हैं अपीयरेंस ऐंड प्लीडिंग्स, कंपनी सेके्रटरी प्रैक्टिस, ड्रॉफ्टिंग,फाइनेंशियल,, स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट, एलायंस ऐंड इंटरनेशनल ट्रेड, ट्रेजरी ऐंड फॉरेक्स मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट री-स्ट्रक्चरिंग ऐंड इन्सॉल्वेंसी एडवांस टैक्स लॉ ऐंड प्रैक्टिस, , गवर्नेंस, बिजनेस इथिक्स ऐंड सस्टेनेबिलिटी,ड्यू डिलिजेंस ऐंड कॉर्पोरेट कम्प्लाएंस मैनेजमेंट आदि। ये भारत में एक नया नया करियर ऑप्शन है। इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत सी multi national कम्पनीज में काम करने का मौका मिल सकता है, और इस फील्ड में जो सैलरी मिलती है वो भी काफी अच्छी होती है। 

6.Law (LLB)

अब हम अपनी सूचि Top 10 best courses after 12th commerce को आगे बढ़ाते हैं और बात करते हैं अपने अगले करियर ऑप्शन के बारे में जो कि है law. तो अगर आपको वकील बनने का शौक है तो आप इस करियर को चुन सकते हैं। इसमें में ऐसा नहीं है कि twelfth में अगर आपने science ली थी तो आप इस कोर्स को नहीं कर सकते, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपने twelfth चाहे किसी भी फील्ड से पास की हो, तब भी आप इस कोर्स को करने के लिए qualified हो। तो अगर आपमें वकील बनने का कीड़ा है तो आप ये कोर्स कर सकते हैं।

7.Banking Courses 

इसमें ज्यादा कुछ बताने लायक तो है नहीं जैसा की स्पष्ट है इन कोर्सेस को  करने के बाद आपको  बैंकिंग की फील्ड में काम करने का मौका मिलता है। अगर आप बैंकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप B.Com, CA आदि जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। फिर से कहना चाहूंगा कोई भी कोर्स तभी करिएगा जब उसमें आपका इंटरेस्ट हो। बिना इंटरेस्ट के कोई भी कोर्स या करियर ऑप्शन चुनाव मत करिएगा। 

8.Teaching 

हमारे इस सूचि Top 10 best courses after 12th commerce में यह सबसे traditional करियर ऑप्शन है। पर इसका ये मतलब नहीं कि इसमें स्कोप खत्म है। आज अच्छे teachers की बहुत कमी है। इसलिए अगर पढ़ाना आपका passion है तो आप इस फील्ड में एक अच्छे teacher बन सकते हैं। और इसमें सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। हालाँकि 12th के बाद सीधे ही  आप टीचर नहीं बन सकते हैं, पर हाँ अगर आप टीचर से रिलेटेड कोई कोर्स करते हैं तो आप इस में घुस सकते हैं। 

9.BHM (Bachelor in Hotel management)

जैसे भारत में travel industry बढ़ता जा रहा है वैसे इस क्षेत्र में vocation भी बढ़ता जा रहा है। तो चलिए हमारी लिस्ट Top 10 best courses after 12th commerce के इस करियर ऑप्शन के बारे में बात करते हैं जो कि है BHM यानि की बैचलर इन होटल मैनेजमेंट। इस कोर्स का नाम सुनते ही लगभग सभी लोगों के मन में एक रसोइये की तस्वीर ही आती है, जैसे की मेरे मन में आई थी जब मैंने पहली बार इस कोर्स का नाम सुना था।

Top 10 best courses after 12th commerce

पर ऐसा कुछ भी नहीं है। होटल मैनेजमेंट का मतलब सिर्फ खाना बनाना ही नहीं है, इसमें भी आपको कई तरह के काम करने का मौका मिलता है जैसे कि होटल बुकिंग, मैनेजमेंट, कुकिंग, हॉस्पिटैलिटी और इवेंट मैनेजमेंट आदि। अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से होटल मैनेजमेंट करते हैं तो आपको अच्छी सैलरी के साथ ही आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। और इन केस अगर फ्यूचर में आप अगर आप इस फील्ड में अपना बिज़नेस करना चाहें तो आप वो भी कर सकते हैं। इस फील्ड स्कोप बहुत है तो अगर आपका इंटरेस्ट है तो आप इस कोर्स को consider कर सकते हैं।

10.BCA (Bachelor in computer application)

अपने इस चर्चा के विषय Best courses after twelfth non-medicinal आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं दूसरे करियर ऑप्शन की जो की आप +2 non-therapeutic के बाद चुन सकते हैं वो है BCA . जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस field में आप PC से related चीजों के बारे में पड़ते है। ये एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है अगर आपको इस फील्ड में रूचि है तो आप इस करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं। जैसे भारत में डिजिटल ट्रेंड बढ़ता जा रहा है वैसे इस फील्ड में करियर के ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं।

  तो दोस्तों ये तो कुछ ही ऐसे कोर्सेज थे जो कि आप 12th commerce बाद कर सकते हैं। इसके आलावा भी बहुत सरे ऐसे कोर्सेज हैं जो कि आप कर सकते हैं। उनके बारे में किसी ऐसी ही और पोस्ट में बात करेंगे। ताकि  कंफ्यूज न हो जाओ क्योंकि ऑप्शन जितने ज्यादा रहेंगे कन्फूशन भी जयादा होगी। तो आशा हूँ की आपको इस पोस्ट  कुछ नया जानने को मिला होगा। और जाते जाते  फिर कहना चाहूंगा किसी भी कोर्स को करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसमे आपका इंटरेस्ट हो, बाकि आगे आप खुद समझदार हैं। अगर कोई भी सवाल हो तो कमेंट कीजिये मुझे जवाव देने में ख़ुशी होगी।

धन्यबाद। 

My other post: Best courses after 12th medical

How to become scientist in ISRO (Indian space research organization) in hindi

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply