Best medical courses after 12th medical
हेलो दोस्तों मेरा नाम है अजय और आज में बात करने वाला हूँ Best medical courses after 12th medical जो कि आप लोग कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में जो की आप 12th के बाद कर सकते हैं अगर आपने 12th में मेडिकल से पास की है। मेडिकल कोर्सेज के बारे में बात करते ही जो नाम सबसे पहले दिमाग में आता है वो है MBBS . हालाँकि इसके आलावा भी ऐसे बहुत से कोर्सेज हैं जिन्हें आप 12th मेडिकल के बाद कर सकते हैं। तो आज में आपको ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण कोर्स के बारे में बताऊंगा। तो चलिए जान लेते हैं Best medical courses after 12th medical के बारे में।
1. MBBS (Bachelor of medicine, bachelor of surgery)
MBBS का मतलब है बैचलर ऑफ़ मेडिसिन, बैचलर ऑफ़ सर्जरी। ये कोर्स हमारी लिस्ट “Best medical courses after 12th medical” में पहले स्थान पर आता है। इस कोर्स को करने के आप डॉक्टर बन सकते हैं। 12th मेडिकल के students में ये कोर्स बहुत प्रचलित है। इस कोर्स को मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा करवाया जाता है।
ये कोर्स साढ़े 4 साल का होता है, इसके बाद एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य होती है। अलग अलग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए अलग अलग एंट्रेंस एक्साम्स होते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी आदि सब्जेक्ट्स होने जरुरी हैं। तो अगर आपका सपना डॉक्टर बनने का है तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
2. BDS (Bachelor of dental surgery)
Best medical courses after 12th medical के इस लिस्ट में जो अगला करियर ऑप्शन है वो है BDS (Bachelor of dental surgery). अगर आप एक दन्त चिकित्स्क बनना चाहते हैं तो आप ये वाला कोर्स कर सकते हैं। BDS भारत का एकमात्र दन्त चिकित्सा का कोर्स है। MBBS के बाद यही छात्रों की दूसरी पसंद है।
इस कोर्स में स्टूडेंट्स को दांत्तों से सम्ब्धित विभिन्न समस्याओं के बारे में और उनके इलाज से जुडी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही दांतों की सर्जरी से जुडी जानकारी भी दी जाती है कि दांतों की सर्जरी कैसे की जाती है। अगर आप इस अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आपको अस्पताल, या क्लिनिक आदि में काफी अच्छी नौकरी मिल सकती है। और अगर आप चाहें तो आप अपना क्लिनिक भी खोल सकते हैं। तो अगर आपकी रूचि इस क्षेत्र में है तो आप ये after 12th ये कोर्स कर सकते हैं।
3. B.Sc. Nursing
अब बात करते हैं हमारी लिस्ट Best medical courses after 12th medical के अगले करियर ऑप्शन के बारे में जो कि है B.Sc. Nursing . ये कोर्स विशेषकर लड़कियों के लिए है। इसमें आपको बीमार, बूढ़े, बच्चों, और महिलाओं की देखभाल करनी होती है। अगर आपको लोगों की अच्छा लगता है तो आप इस कोर्स को चुन सकते हैं हैं।
और अगर आप इस क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इसमें Ph.D. भी कर सकते हैं। इस फील्ड में future में काफी अच्छा स्कोप है। इसलिए अगर आप इच्छुक हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
You may also like: Best courses after 12th Non-medical
4. B. Pharma (Bachelor of pharmacy)
जैसा कि नाम से पता चलता है B.Pharma यानि bachelor of pharmacy. यही है हमारी लिस्ट “Best medical courses after 12th” में अगला कोर्स। इस कोर्स में आपको दवाइयों से संबंधित पूरी जानकारी दी जाती है। जैसे कि कौन सी दवाई कैसे बनाई जाती है, कौन सी दवाई किस रोग में काम आती है, और कौन सी दवाई किसके साथ दी जानी चाहिए और किसके साथ नहीं दी जनि चाहिए आदि और भी बहुत कुछ।
ये एक चार साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, चार साल में आपको theory के साथ साथ practical भी करवाए जाते हैं। इन चार सालों में आपको दवाइयों से जुडी हर जरूरी जानकारी दी जाती है। आप चाहें तो B.Pharma करने के बाद किसी pharmacy या फिर दवाइयों से जुड़े किसी अन्य उद्योग में काम कर सकते हैं, या फिर इसके बाद इसी फील्ड में mastery कोर्स यानि M.Pharma भी कर सकते हैं। भविष्य में इस फील्ड में भी काफी स्कोप है।
5.BCA (Bachelor of computer application)
अपने इस चर्चा के विषय Best medical courses after 12th medical आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं दूसरे करियर ऑप्शन की जो की आप +2 non-restorative के बाद चुन सकते हैं वो है BCA . जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस field में आप PC से related चीजों के बारे में पड़ते है। ये एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है अगर आपको इस फील्ड में रूचि है तो आप इस करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं। जैसे भारत में डिजिटल ट्रेंड बढ़ता जा रहा है वैसे इस फील्ड में करियर के ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं।
6. BBA(Bachelor of business administration)
अब हम अपनी इस चर्चा के विषय ‘Best medical courses after 12th medical’ में आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं अपने अगले career option के बारे में जो कि है BBA यानि कि बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन। अगर आपका बिज़नेस के क्षेत्र में interest है तो आप इस career option को चुन सकते हैं।
अपने इस चर्चा के विषय Best medical courses after 12th medical आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं दूसरे करियर ऑप्शन की जो की आप +2 non-helpful के बाद चुन सकते हैं वो है BCA . जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस field में आप PC से related चीजों के बारे में पड़ते है। ये एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है अगर आपको इस फील्ड में रूचि है तो आप इस करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं। जैसे भारत में डिजिटल ट्रेंड बढ़ता जा रहा है वैसे इस फील्ड में करियर के ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं।
Other posts: Best courses after 12th commerce
Pingback: Indian navy MR recruitment 2020 Recruitment in Indian Navy In HInidi
Pingback: Best courses after 12th commerce - Ur Career Zone
Pingback: Highest paying jobs in India - Ur Career Zone
Pingback: Best courses after 12th non-medical - Ur Career Zone
Pingback: Best courses after 10th standard - Ur Career Zone