You are currently viewing How to join Indian army after 10th and 12th

How to join Indian army after 10th and 12th

नमस्कार दोस्तों स्वागत आप सभी का एक बार फिर से मेरे इस blog Ur Career Zone में|आज मैं आपको How to join Indian army after 10th and 12th इसके बारे में बताने वाला हूँ|आज Indian Army को join करने के सभी तरीकों के बारे में जानेगें|तो जुड़े रहिये हमारे आज के इस blog पोस्ट के साथ|

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी देश की सुरक्षा के लिए army का होना कितना जरूरी है|मुझे ख़ुशी हुई यह जानकर कि आप भी देश की सुरक्षा करना चाहते हैं और Indian Army join करना चाहते हैं|यहाँ पर मैं अलग अलग students (10th, 12th, ग्रेजुएशन ) के लिए अलग अलग तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ|आप इनमें से जिस भी केटेगरी में आते हों उसके हिसाब से आप इंडियन आर्मी को join कर सकते हैं| तो चलिए अब बात करते हैं उन अलग अलग तरीकों के बारे में जिनसे कि आप इंडियन आर्मी को join कर सकते हैं|

How to join Indian army after 10th and 12th

How to join Indian army after 10th and 12th

After 10th

  1. Soldier(General Duty)

अगर आप Indian Army तो आपको कम से कम 10th पास तो होना ही होगा|इससे कम qualification वाले भारतीय सेना में शामिल नहीं हो सकते|भारतीय सेना में एक सिपाही के तौर पर शामिल होने के लिए आपके 10th में कम से कम 45% अंक होने अनिवार्य हैं|और इसके साथ ही भारतीय सेना में एक सिपाही के तौर पर शामिल होने के लिए आपकी उम्र 17.5 – 21 साल के बीच होनी चाहिए|

  1. Soldier(Tradesman)

भारतीय सेना as a tradesman शामिल होने के लिए भी आपका 10th पास होना जरूरी है|लेकिन इसमें कोई भी % का criteria नहीं है|इसके साथ ही आईटीआई वाले students भी इसके लिए apply कर सकते हैं|इसके लिए आपकी उम्र 17.5 से 23 के बीच होनी चाहिए| इन दोनों ही पोस्ट के लिए direct भर्ती होती है, जिसके लिए कि आप form भर सकते हैं|

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके राज्य में इसकी भर्ती कब निकलेगी तो आप ये Indian Army की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं|और इसके आलावा हम भी आपको अपनी इस वेबसाइट के जरिये विभिन प्रकार की सरकारी नौकरी की जानकारी देते रहते हैं|

After 12th

1.NDA (National Defence Academy)

यह है पहला तरीका जिससे कि आप 12th के बाद इंडियन आर्मी को join कर सकते हैं|इसके लिए आपको NDA का exam crack करना होता है|इस exam के through आपको National Defence Academy, Khadakwasla जो कि महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है, उसमे एडमिशन मिलती है|जहाँ पर कि Indian Army, Indian Air Force और Indian Navy तीनों की ट्रेनिंग डी जाती है|NDA का exam UPSC conduct करवाता है, जो कि साल में दो बार होता है|

  • Eligibility for NDA

अगर आप 12th में हैं या फिर आपने 12th पास कर ली है तो आप NDA के exam के लिए eligible है|लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप NDA के through Indian Air Force या फिर Indian नेवी के लिए apply करना चाहते हैं तो आपके पास 12th में math और physics होना अनिवार्य है|और अगर आप NDA के जरिये Indian Army के लिए आप किसी भी stream से apply कर सकते हैं|

  • Age Limit For NDA

इसके लिए आपकी उम्र 16.5 से 19.5 साल के बीच होनी चाहिए| यानि कि अगर आपकी उम्र 16.5 से कम है और 19.5 से ज्यादा है तो आप NDA के लिए applyनहीं कर सकते| इसके साथ ही इसके लिए केवल अविवाहित पुरुष ही apply कर सकते हैं|महिलाएं इसके लिए apply नहीं कर सकती|

2.Technical Entry Scheme

Technical Entry Scheme के जरिये भारतीय सेना में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कुल अंकों के कम से कम 70% के साथ विज्ञान विषय (गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान) के साथ 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। केवल अविवाहित उम्मीदवार सेना तकनीकी प्रवेश योजना के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं और उम्मीदवार को सेना द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।

3.Soldier Entry Scheme

इस योजना के जरिये भी आप सीधे सीधे सिपाही के तौर पर भारतीय सेना में शामिल हो सकते हैं|इसके लिए आपको जब भी भारतीय सेना के लिए भर्ती निकलती है तो आप उसके लिए apply कर सकते हैं|

After Graduation

1.Combined Defense Service Examination

स्नातक की डिग्री के बाद Indian Army में शामिल होने के सबसे आसान तरीकों में से एक यूपीएससी परीक्षा (CDS Exam)के लिए बैठना है। यदि आपकी आयु 19-24 वर्ष के बीच है, तो आप इस परीक्षा में बैठ सकते हैं|इसके लिए आपके पास यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अपना स्नातक degree होनी चाहिए। यदि आप पुरुष हैं, तो आप अपने प्रशिक्षण संस्थान के रूप में या तो Indian Military Academy (IMA) या Officers Training Academy (OTA) का चयन कर सकते हैं, और महिलाओं के मामले में, इसका OTA जहाँ प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

2.Technical Entrances

यदि आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बी.टेक डिग्री धारक हैं, तो आप दो अलग-अलग तरीकों से Indian Army में प्रवेश कर सकते हैं। आप टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए) का चयन कर सकते हैं यदि आपकी आयु स्थायी आयोग के लिए 20-27 वर्ष के बीच है, या आप शॉर्ट सर्विस कमीशन (पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए) का विकल्प चुन सकते हैं।

हालांकि महिला उम्मीदवारों के लिए यह 19-25 वर्ष हो जाती है। पूर्व के लिए प्रशिक्षण आईएमए में दिया जाता है, जबकि बाद के लिए इसे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई में प्रदान किया जाता है।

3.Special Entries for NCC

ये scheme उनके लिए है जिनके पास college में NCC हो, और इसके साथ इसमें C सर्आटिफिकेट हो|फिर इस scheme के जरिये Indian Army में शामिल होने के लिए आपको कोई भी exam नही देना होगा|यदि आप कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी stream से ग्रेजुएट हैं|और एनसीसी सीनियर डिवीजन आर्मी में 2 साल की सेवा के साथ योग्य हैं| इसके लिए अलग से इसकी notification आती है| 19-25 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है|

Other Posts:
HP allied previous year question papers in Hindi
Most Important gk questions of India 
How to become a judge in India in Hindi 
How to join Indian air force 
Final Words

आशा करता हूँ की अब आपको  ‘How to join Indian Army’ को लेकर जो भी सवाल थे वो दूर हो गये होंगे। और अगर अभी भी आपको इससे जुड़े कोई सवाल हों तो आप कमेंट में पूछ सकते है। और यदि आपको लगता है कि इससे आपके किसी मित्र को कुछ मदद मिलेगी तो अपने इस पोस्ट को जरूर अपने मित्रों के साथ शेयर करें। 

इसी तरह की करियर से जुडी और जानकारी पाने के लिए मेरे इस ब्लॉग Ur Career Zone से जुड़े रहें। अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो आप कमेंट्स के माध्यम से जरूर साझा करें। मैं आपके सवालों के जवाव देने का पूरा प्रयास करूंगा। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए 

धन्यवाद

This Post Has 3 Comments

  1. Hi nice website

    Hi nice website

    1. Ajay Kumar

      Thanks

Leave a Reply