You are currently viewing How to become a judge in India in Hindi

How to become a judge in India in Hindi

भारत में सरकारी नौकरी वालों को एक अलग ही नजर से देखा जाता है|और अगर वो नकारी कोई जज जैसी बड़ी नौकरी हो तो सोने पे सुहागा|आज मैं आपको जिस विषय के बारे में जानकारी देने वाला हूँ, उसका शीर्षक है How to become a judge in India. यानि कि भारत में जज बनने के लिए क्या करना होता है, इसका प्रोसीजर और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या इसके लिए कोई स्पेशल एजुकेशन की जरूरत होती है? आदि आदि |जैसे कि आप लोग जानते ही होंगे कि जज की नौकरी में पैसे के साथ साथ सम्मान भी काफी मिलता है|तो अगर आप भी जज बनना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं|

Educational Qualification to become a judge in India

सबसे पहले हम बात करेंगे जज बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए|कानून की पढ़ाई के लिए एक समय में सिर्फ LLB की ही पड़ाई की जाती थी|जिसके बाद सीधे युवा अदालत में जाकर प्रैक्टिस करते थे|अनुभव और ज्ञान के साथ उनके पद में उन्नति की जाती थी| लेकिन आज लॉ की परीक्षा के बाद छात्रों को 5 साल की degree LLB की जाती है| डिग्री हासिल करने के बाद छात्रों के लिए अदालत में practice के लिए भेज दिया जाता है|

इसके साथ ही राज्य स्तर पर न्यायिक सेवा की भर्ती के लिए समय समय पर परीक्षा भी आयोजित की जाती है| इसके बाद उन्हें prosecutor जिसे सरकारी वकील कहा जाता है उसके रूप में काम करने का मौका है| न्यायिक सेवा परीक्षा के जरिए राज्य में junior judge की भर्ती होती है|7 साल की प्रैक्टिस के बाद जज की परीक्षा पास करके जिला स्तर पर जज बन सकते हैं|10 साल की प्रैक्टिस के बाद हाई कोर्ट में जज बनने का मौका मिलता है|

और कहां है रोजगार के अवसर ?

बाजारीकरण और उदारीकरण की व्यवस्था लागू होने के बाद देश भर में banking और finance सेवा का विस्तार हुआ है| देसी से लेकर विदेशी company शहर से लेकर गाँव तक व्यवसाय में बढ़ावा हो रहा है|इसके अलावा कॉरपोरेट जगत भी अपने पैर पसार रहा है|ऐसी व्यवस्था में commerceऔर management के आलावा बड़े पैमाने पर कानून के छात्र को भी नौकरी मुहैया कराई जा रही है|कंपनियों और फर्म में बतौर अधिकारी या एडवाइजर के तौर पर लॉ के छात्रों को रखा जा रहा है|

How to become a judge in India

निजी या सरकारी बैंक सिर्फ अकाउंटेंट मैनेजर या कलर की नहीं अपने यहां अधिकारी भी नियुक्त कर रहा है|टैक्स जुड़ी कंपनियां अपने यहां 9 अधिकारी नियुक्त कर रही है|MNC में प्रबंधकों की टीम में एक विधि विशेषज्ञ को भी प्रबंधक के रूप में रखा जा रहा है|निजी कंपनियों और बैंकों के विस्तार में लॉ ग्रैजुएट्स को नौकरी के नए अवसर मुहैया करवाए हैं|इन से हटकर मीडिया जगत में परंपरागत लेखक या पत्रकार के अलावा विधि संपादकीय लेखक अपनी अलग जगह बना रहे हैं|इसके आलावा भी ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ कानून के जानकारों को रखा जा रहा है|

How to become a judge in India in Hindi

भारत में जज बनने के दो तरीके हैं after 12th और दूसरा after graduation जो कि ग्रेजुएशन|यहाँ मैं आपको दोनों तरीकों के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाला हूँ|चाहे आप 12th के बाद या फिर ग्रेजुएशन के बाद जज बनना चाहें|आपको LLB की degree तो करनी ही होगी|बस फर्क इतना है कि 12th के बाद यह degree 5 साल की होगी और ग्रेजुएशन के बाद 3 साल की|

Exam for law and best law colleges in india

देश में बहुत से ऐसे शिक्ष्ण संस्थान हैं जहाँ से आप LLB कर सकते हैं|लेकिन उसके लिए आपको पहले CLAT (Common Law Admission Test) देना होगा|उसके बाद आपको आपके CLAT स्कोर के हिसाब से college मिलेगा|

Top Law Colleges in India
Salary of judge in India

भारत के अलग अलग जिलों में जज की सैलरी अलग अलग हो सकती है|पर यदि कुल मिला के बात करें तो तो यह लगभग 25000 से लेकर 70000 तक हो सकती है|इसके आलावा भी कई तरह की और सुविधाएँ भी मिलती हैं|

How to become a judge in India

क्योंकि न्यायलय भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) के अंतर्गत आता है, इसलिए इसकी सैलरी भी भारत सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) द्वारा तय की जाती है|

Other Posts

तो यह थे तरीके How to become a judge in India. आपको इनमें से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा|अगर आपको इनमें से किसी भी टॉपिक पर डिटेल इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं इसके साथ ही अगर आपके कोई सवाल हो तो वह भी आप कमेंट कर सकते हैं|ऐसे ही और सरकारी नौकरी से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Ur Career Zone के साथ|

अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करें|इसके साथ ही अगर आपके कोई सुझाव हो तो आप वह भी कमेंट कर सकते हैं| इसी प्रकार के लेटेस्ट govt job news पाने के लिए और सरकारी नौकरी का स्टडी मेटेरियल पाने के लिए भी हमारे ब्लॉग Ur Career Zone के साथ जुड़े रहे|अंत में बीएस यही कहाँ चाहूँगा कि आपका बहुमूल्य समय देने के लिए

धन्यवाद

This Post Has 2 Comments

  1. AffiliateLabz

    Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂

    1. Ajay Kumar

      Thank You

Leave a Reply