Best courses after 10th standard
शिक्षा हम सभी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, बिना शिक्षा के मनुष्य और बाकि जानवर में कोई फर्क नहीं है इसीलिए हमे बचपन से ही शिक्षा प्राप्त करने के लिए school भेज दिया जाता है, ताकि हम शिक्षा ग्रहण करके अच्छे इंसान बन सकें और समाज के लिए कुछ अच्छा कर सकें। 1st से 10th तक तो हम सभी एक ही तरह की शिक्षा प्राप्त करते हैं. लेकिन 10th के बाद हम सभी को अपनी इछानुसार subject चुनने का मौका मिल जाता है।तो आज मैं आपको यही बताने जा रहा हूँ कि 10th के बाद कौन कौन से course कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं best courses after 10th standard तहत जो subjects आप ले सकते हैं |
Best courses after 10th standard
1. Science
Best courses after 10th standard के इस लिस्ट में पहले number पर है science. अगर आपकी रूचि विज्ञान है तो आप ये subject ले सकते हैं। इस field में भी आपके पास दो choices हैं: (i) Non-medical और (ii) Medical. तो चलिए अब इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।
(i) Non-medical :-
इस field में आपको गणित, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी और कंप्यूटर साइंस या फिजिकल साइंस आदि subjects होते हैं। इसमें रसायन विज्ञान में आपको विभिन्न प्रकार के रसायन, उनकी अभिक्रियाओं और उनके देनिक जीवन में प्रयोग के बारे में बताया जाता है। भौतिक विज्ञान में आपको बल, गति के नियम , टाइम , स्पीड आदि और इसके साथ ही आपको इसमें अंतरिक्ष के बारे में भी बताया जाता है। तो अगर आपको अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि है तो आप इसको ले सकते हैं।
(ii) Medical -:
इस फील्ड में आपको गणित को छोडक़र बाकि सभी subjects Non medical के जैसे ही मिलेंगे। इसमें आपको गणित की जगह वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे subjects मिलेंगे। जैसा की इनके नाम से ही स्पष्ट है, की वनस्पति विज्ञानं में आप पेड़ पौधों के बारे में जानेंगे और जीव विज्ञानं में आप मनुष्य और दूसरे जीव जंतुओं के जीवन चक्र आदि के बारे में जानेंगे।
2. Commerce
तो अब हम अपनी इस best courses after 10th standard के इस लिस्ट में जो field दूसरे number पर है , उसके बारे में बात करते हैं और वो है commerce. यह एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको बिज़नेस, एकाउंट्स,अर्थव्यवस्था जैसे विषय पढाये जाते हैं। बिज़नेस में आपको बताया जाता है कि बिज़नेस कैसे किया जाता है| और कैसे आप अपने प्रोडक्ट की marketing कर सकतें हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदें।
और एकाउंट्स में आपको बताया जाता है कि बैंक अकाउंट कैसे मैनेज किया जाता है, और बैंक अकाउंट से जुडी और भी जानकारी। तो अगर आप अपना बिज़नेस करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप बंकिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं तो भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
You may also like Best courses after 12th non medical
Best courses after 10th standard
3. Arts
तो चलिए अब बात करते हैं अपने इस “best courses after 10th standard” के अगले कोर्स के बारे में जो के है आर्ट्स। ज्यादातर लोगों के दिमाग में कहीं न कहीं ये बात बैठ गई है कि जो student पढ़ाई में कमजोर होता है वही आर्ट्स लेता है, पर ये बात बिकुल भी सही नहीं है। इस कोर्स में भी बहुत सारे अवसर छिपे होते हैं।
अगर इस कोर्स के subjects के बारे में बात करें तो आपको इसमें हिंदी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, पोलिटिकल साइंस जैसे subjects होते हैं। अगर आप एक भू वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो आप जियोग्राफी ले सकते हैं, और अगर आप इतिहासकार बनना चाहते हैं तो आप हिस्ट्री जैसे subject ले सकते हैं, और अगर आपको पॉलिटिक्स में दिलचस्पी है और अगर किसी राजनितिक दल का नेता बनना चाहते हैं तो आप पोलिटिकल साइंस ले सकते हैं। आप इनमें से किसी भी फील्ड में जाना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
4. ITI (Industrial Training Institute)
तो अगर आपको इनमे से कोई भी कोर्स पसंद नहीं आता है तो आप हमारी इस लिस्ट List of courses after 10th standard के चौथे और आखिरी ऑप्शन को चुन सकते हैं, जो की है ITI आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। वैसे मैं आपको ये ऑप्शन 10th के बाद चुनने की सलाह बिलकुल नहीं दूंगा। पर अगर आपको पढ़ाई की बजाए टेक्निकल नॉलेज चाहिए तो आप इस कोर्स को चुन सकते हैं।
तो अब आप अपनी इच्छानुसार अपने पसंदीदा कोर्स का चयन कर सकते हैं। तो जाइये अपनी पसंद का कोर्स चुनिए, और खूब मन लगा के पढ़ाई कीजिये और अपने और अपनों का नाम रोशन कीजिये। और हाँ अगर अभी भी आप के मन मैं कोई शंका या कोई सवाल हो तो
बेझिक कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं। मुझे आपके सवालों के जवाव देने में ख़ुशी होगी। अब आप से विदा लेता हूँ, जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसे ही और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए।
धन्यवाद।
My Other Posts
Pingback: Indian navy MR recruitment 2020 Recruitment in Indian Navy In HInidi
Pingback: Highest paying jobs in India - Ur Career Zone
Pingback: Top 10 highest paying jobs in India || Highest paying jobs in India - Ur Career Zone