You are currently viewing How to become scientist in ISRO

How to become scientist in ISRO


How to become scientist in ISRO (Indian space research organization)

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है अजय और आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है आज के मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में जिसका शीर्षक है How to become scientist in ISRO .  ISRO यानि कि Indian space research organization जो कि भारत के सभी स्पेस से रिलेटेड missions करता है. दोस्तों यहाँ पर मैं आपको बता दूँ कि यह भारत कि सबसे respected एजेंसी है . इस देश कीजो सबसे reputed जॉब है वो है ISRO का scientist . IIT इससे नीचे आता है, NIT इससे नीचे आता है. IAS, IPS सब इससे नीचे आते हैं. हालाँकि IAS और IPS के पास पॉवर ज्यादा होती है पर उतनी respect नहीं होती जितनी कि ISRO के scientist की होती है .

How to become scientist in ISRO

 तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे एक ISRO scientist बन सकते हैं . यानि कि How to become scientist in ISRO. ISRO में scientist बनने के तीन तरीके हैं. जिनके बारे में आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में बताने वाला हूँ . मैं आपको बता दूँ कि BSc और MSc वाले भी इसमें जा सकते हैं, पर यहाँ पर मैं उसके बारे में नही बताऊंगा . नहीं तो यह पोस्ट बहुत लम्बी हो जाएगी . इसलिए इसके बारे में मैं आपको किसी और पोस्ट में बताऊंगा . इस पोस्ट में मैं जो तरीके बताने जा रहा हूँ वो सिर्फ 12th वालों के लिए हैं . तो चलिए जान लेते हैं कि How to become scientist in ISRO.

 1. IIST (Indian Institute of Space Technology)

2. IIT and NIT 

3.ICRB(ISRO Centralised Recruitment Board) Exam

1.IIST (Indian Institute of Space Technology)

आज के इस लिस्ट How to become scientist in ISRO का जो पहला तरीका है वो है IIST .  ISRO में scientist बनने का पहला तरीका है कि आप IIST (Indian Institute of Space Technology) में admission ले लें. IIST का कैंपस 100 Acres में फैला है. इसमें हर साल 140 students को admission दी जाती है . आप इसमें JEE Advance के जरिये  admission ले सकते हैं . इसमें admission लेने के लिए पहले आपको JEE Mains को पास करना होगा, उसके बाद आपको JEE Advance में अच्छी रैंक लानी होगी .

 क्यूंकि इसमें seats सिर्फ 140 ही होती हैं . तो आपको इसमें admission लेने के लिए JEE Advance में बहुत अच्छी रैंक लानी होगी . IIST में admission के बाद आपको 2 कोर्स मिलेंगे . 1 तो होगा 4 साल का Btech कोर्स और 2 है 5 साल का dual degree कोर्स . इसके बाद अगर IIST में आपके हर साल  7.5 CGPA से उपर maintain रहते हैं तो ISRO आपको IIST से direct उठा लेता है . तो यह हो गया पहला तरीका to become scientist in ISRO .

2. IIT and NIT

इस प्रश्न How to become scientist in ISRO? का जो दूसरा जवाव है, वो है IIT and NIT. चलिए मन लेते हैं कि किसी कारणवश आपको IIST में admission नहीं मिला तो क्या आप अपने इसरो में scientist बनने के सपने को पूरा नहीं कर सकते ? जी नही ऐसा बिलकुल भी नहीं है . 

अगर आपको IIST में admission नहीं मिली तो कोई बात नहीं. अगर आपको किसी भी अछे IIT या NIT में भी admission मिल गयी है तो आप अभी भी इसरो में scientist बन सकते हैं. क्यूंकि ISRO हर साल IIT और NIT से भी काफी बच्चों को उठाता है. तो आप भी इनमें से एक हो सकते है.

3.ICRB(ISRO Centralised Recruitment Board) Exam

जो अगला तरीका है to become scientist in ISRO वो है, ICRB(ISRO Centralised Recruitment Board) Exam. इस Exam को ICRB(ISRO Centralised Recruitment Board)Conduct करवाता है. पर पर इस एग्जाम को सभी students नहीं दे सकते हैं. इस एग्जाम को देने के लिए आपके पास इनमें से कोई एक degree होना बहुत जरूरी है.

1.BE
2.BTech
3.BSc(Engineering)
4.Diploma+ BE/ BTech(Lateral Entry)
5.BSc+ BE/ BTech(Lateral Entry)

यहाँ पर अगर आपको lataral entry का मतलब नहीं पता तो मैं आपको बता देता हूँ . Lataral Entry का मतलब होता है जैसे अगर आपने BSc कर रखी है . और अब आप इसके बाद BTech करना चाहते हैं तो आप direct 2nd year में admission ले सकते हैं .  इसी को  lataral entry कहा जाता है . आशा करता हूँ कि अब आपको lataral entry के बारे में जानकारी मिल गयी होगी.

अब इन degree में भी सभी streams के students इस exam को नहीं दे सकते हैं. इनमें से जिनके पास ये तीन streams होगी वही इस exam को दे सकते हैं .

1.Computer Engg(13 Branches)
2.Mechanical Engg(11 Branches)
3.Electrical Engg(14 Branches)

अब इन streams के भी सभी बच्चे ICRB exam को नहीं दे सकते हैं . इन streams में भी जिनके पास नीचे दी गयी branches में से कोई एक है तो वो ICRB exam को देने के लिए eligibleहै.

1.Computer Engg(3 Branches)
  • Computer Science
  • Information Science
  • Information Technology
2.Mechanical Engg(11 Branches)
  • Industrial Engineering
  • Industrial Management
  • Industrial Production
  • Manufacturing Science/Engineering
  • Medical Engineering
  • Metallurgical
  • Production Engineering
  • Production Management
  • Aeronautical Engineering
  • Aerospace Engineering
  • Mechatronics
3.Electrical Engg(14 Branches)
  • Applied Electronics
  • Electrical Electronics
  • Electronics and Instrumentation
  • Electronics and Power
  • Electronics
  • Communications
  • Electronics and Communication
  • Electronics and Telecommunication
  • Industrial Electronics
  • Instrumentation Technology
  • Instrumentation and Control
  • Power Electronics
  • Telecommunication

ये तो था eligibility criteria ICRB exam को देने के लिए . इनमें से भी अगर आपके graduation के दौरान 60% से उपर रहने चाहिए और अगर आपके college में CGPA system है तो आपके 6.84 CGPA रहने चाहिए .

तो ये थी जानकारी How to become scientist in ISRO के बारे में . बहुत ख़ुशी हुई जन के कि आप ISRO में scientist बनना चाहते हैं . काफी मुश्किल exam है ये  पर असम्भव नहीं . तो मेहनत कीजिये अपने इस target को पूरा करने के लिए . बहुत प्रतिष्ठित position होती है एक ISRO के scientist की . अगर आपको इससे related कोई भी सवाल होगा तो आप बेझिजक comments कर सकते हैं . आपको जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाव मिल जायेगा . अपने लक्ष्य कि ओर मेहनत करते रहिये, यकीन मानिये आपको आपका लक्ष्य जरुर मिल जायेगा . और याद रखिये सपने हमेशा बड़े देखिये, क्यूंकि सपने पूरे होते हैं, अगर आप उनके लिए कड़ी मेहनत करते हैं तो .

और किसी महान आदमी ने कहा भी है

हम वो सब कर सकते हैं, जो हम सोच सकते हैं
और हम वो सब सोच सकते हैं, जो हमने आज तक नही सोचा  
So Think Big

आपने अपना बहुमूल्य समय मुझे दिया इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद . आशा करता हूँ कि मेरी वजह से आपकी जिन्दगी में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आये . अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं . ऐसे ही करियर, जॉब्स,बिज़नस आदि से जुडी और जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ सकते हैं, अपनी ईमेल साझा करके . इससे जब भी हम भविष्य में नई पोस्ट लायेंगे तो आपको जानकारी मिल जाएगी . आपका बहुमूल्य समय देने के लिए एक बार फिर से मेरे दिल कि गहराइयों से

धन्यवाद .


My Other posts: 

Top 10 highest paying jobs in India || Highest paying jobs in India

Fire science degrees and career | How to be a firefighter | Firefighter कैसे बने।

This Post Has 5 Comments

Leave a Reply