You are currently viewing How to join Indian air force

How to join Indian air force

आर्मी किसी भी देश की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है|अगर आप भी चाहते हैं देश की सेवा करना आर्मी में भर्ती होकर तो जुड़े रहिये आज के पोस्ट से|नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अजय और स्वागत है आप सभी का Ur Career Zone में| आज मैं आपको बताने वाला हूँ How to join Indian air force, यानि कि आप Indian Air Force कैसे join कर सकते हैं|

How to join Indian air force

Indian Air Force को join करने के दो तरीके हैं|पहला है 12th के बाद और दूसरा है ग्रेजुएशन के बाद|चलिए पहले बात करते हैं कि आप 12th के बाद भारतीय वायु सेना को कैसे join कर सकते हैं|

1.NDA

12th के बाद Indian Air Force join करने का यह सबसे बढ़िया तरीका है|इससे आप न केवल भारतीय वायु सेना बल्कि भारतीय जल सेना और भारतीय थल सेना को भी join कर सकते हैं|इसका exam साल में दो बार होता है|और इस exam को केवल वही दे सकते हैं जिनके पास 12th में physics और math था|अगर आप NDA के माध्यम से भारतीय सेना को join करना चाहते हैं तो आप किसी भी stream से इस exam को दे सकते हैं|अगर आप NDA के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट कर सकते हैं|अगर मुझे आपका अच्छा response रहा तो मैं भविष्य में इससे related पूरी जानकारी लेकर आऊंगा|

ग्रेजुएशन के बाद भारतीय वायु सेना में कैसे भर्ती हों?

ये जो मैंने आपको ऊपर बताया वो एकमात्र तरीका है भारतीय वायु सेना में as an officer भर्ती होने का|अब जो मैं आपको बताने वाला हूँ वो ग्रेजुएशन वालों के लिए हैं|ग्रेजुएशन के बाद भारतीय वायु सेना में भर्ती होने के तरीके:

Indian Air Force
1. AFCAT(Air Force common admission test)

ग्रेजुएशन के बाद भारतीय वायु सेना में भर्ती होने का यह सबसे अच्छा तरीका है|यह exam भारतीय वायु सेना द्वारा साल में 2 बार करवाया जाता है|इस exam के जरिये आप भारतीय वायु सेना की अलग अलग branches में घुस सकते हैं|जैसे कि फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच, टेक्निकल ब्रांच आदि आदि|अगर आप AFCAT के जरिये भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच के लिए apply करना चाहते हैं तो, इसके लिए आपकी आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए|और अन्य branches में apply करने के लिए आपकी आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए|

2. CDS Entry Scheme

यह exam भी NDA की तरह साल में दो conduct करवाया जाता है|इस exam को देने के लिए आपके पास 12th और ग्रेजुएशन में physics और math होना जरूरी है|इसके साथ ही इस exam को केवल अविवाहित पुरुष एवं स्त्री ही दे सकते हैं|

3. NCC Special Entry Scheme

यह एक direct entry scheme है इसके लिए केवल वही candidates apply कर सकते हैं जिनके पास NCC Air Wing Senior Division का C सर्टिफिकेट होना जरूरी है|इसके साथ 12th में physics और math होने के साथ ही ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है|इसको apply करने के लिए candidate की आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए|इसका exam भी साल में दो बार होता है|

4. METEROLOGICAL DEPARTMENT

यह भी एक direct entry है लेकिन किसके लिए केवल पोस्ट ग्रेजुएट्स ही apply कर सकते हैं|इसके लिए apply करने के लिए कैंडिडेट की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए|इस entry के जरिये Indian Air Force में apply करने के लिए ग्रेजुएशन में physics और math के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होना भी अनिवार्य है|इसका notification भी साल में दो बार ही आता है|

Other Posts

100 easy general knowledge questions and answers

तो यह थे 5 तरीके Indian Air Force को ज्वाइन करने के|आपको इनमें से कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा|अगर आपको इनमें से किसी भी टॉपिक पर डिटेल इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं इसके साथ ही अगर आपके कोई सवाल हो तो वह भी आप कमेंट कर सकते हैं|ऐसे ही और सरकारी नौकरी से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए Ur Career Zone के साथ|अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करें|इसके साथ ही अगर आपके कोई सुझाव हो तो आप वह भी कमेंट कर सकते हैं| इसी प्रकार के लेटेस्ट govt job news पाने के लिए और सरकारी नौकरी का स्टडी मेटेरियल पाने के लिए भी हमारे ब्लॉग Ur Career Zone के साथ जुड़े रहे|अंत में बीएस यही कहाँ चाहूँगा कि आपका बहुमूल्य समय देने के लिए

धन्यवाद

This Post Has 4 Comments

  1. Aman Sharma

    Keep it up

    1. Ajay Kumar

      Thank You

Leave a Reply