Subjects for arts in 11th class
हेलो दोस्तों, स्वागत है एक बार फिर से आपका मेरे इस ब्लॉग Ur Career Zone में। आज की हमारी चर्चा का जो विषय है वो है Subjects for arts in 11th class . क्लास 10th के बाद लगभग सभी students को यह confusion रहती है की 11th में किस stream में कौन कौन से subjects होते हैं, और किस subject में क्या क्या पढ़ाया जाता है।
आपका तो पता नहीं पर मुझे जरूर यह confusion हुई थी। शायद मेरी ही तरह आप लोगों को भी यह confusion हुई होगी तभी तो आप इस पोस्ट पर हैं। तो आज के पोस्ट में मैं आपको सिर्फ Subjects for arts in 11th class के बारे में बताने वाला हूँ। बाकि streams के subjects के बारे में किसी अन्य पोस्ट में बात करेंगे। तो चलिए जान लेते हैं की 11th में arts में कौन कौन से subjects(Subjects for arts in 11th class) होते हैं।
Subjects of arts in 11th class
Class 11th में आप चाहे कोई सी भी stream ले लें, हर stream में 4 subjects तो compulsory होते ही होते हैं। इसके आलावा 1 सब्जेक्ट optional होता है। तो यानि कि कुल मिला के हुए 5 subjects, जो कि आपको लेने ही लेने हैं चाहे कुछ भी हो जाए। इसके आलावा अगर आप इतने subjects से भी खुश नहीं हैं, और आपके अंदर का पढ़ाकू कीड़ा जाग रहा है। या आपको लगता है कि आपका favorite subject तो रह गया। तो आप इन 5 subjects के साथ अपना वो पसंदीदा subject भी ले सकते हैं। तो इस परिस्थिति में वो subject बन जायेगा आप additional subject. और इसको मिला के आप के पास हो जायेंगे 6 subjects, और आप आ जायेंगे एलियन की केटेगरी में 🙂 🙂 . ये वाला मजाक था। क्यूंकि मुझे तो 5 subjects ही बहुत ज्यादा लगते थे। ओह माफ़ कीजियेगा में अपने topic List Of Subjects of arts in 11th class से जरा थोड़ा सा भटक गया था। चलिए वापस आते हैं अपनी चर्चा के विषय में जिसका शीर्षक है Subjects for arts in 11th class.
Additional subject लेने का एक फायदा यह ही कि अगर आप optional subject में अगर fail भी हो गए और additional subject में पास हो गए तो आप पास माने जायेंगे। या इसके विपरीत अगर additional में fail होआ गए और optional में पास हो गए तो भी आप पास हो जायेंगे। इसका मतलब आपको कुल मिला के 5 subjects में तो कम से कम पास होना ही होगा। और अगर एक में पास नहीं भी हुए तो भी आप पास हो जायेंगे।
Also Read:
How to become a scientist in ISRO
Top 10 highest paying jobs in India
Subjects of arts in 11th class
तो चलिए देख लेते हैं List of subject for arts in 11th class में आपको कौन से subjects आपको compulsory होते हैं। कौन से subjects आपको optional subjects की choice के रूप में मिलते हैं, और कौन कौन से subjects आप additional subjects के रूप में ले सकते हैं।
Compulsory Subjects
जैसा की अब आप जानते हैं कि List of subject for arts in 11th class में 4 compulsory subjects होते हैं। इसमें पहला subject होता है language का। language में आपको दो choices हिंदी और English मिलते हैं। इसके आलावा जो और subjects आपको subject for arts in 11th class में मिलते हैं वो हैं
- Hindi/English(Language)
- History
- Geography
- Economics
- Psychology
- Political Science
- Home Science
- Sociology
तो ये हो गई compulsory subjects की लिस्ट। इसमें आपको पहला वाला subject जो की language का है, वो तो आपको लेना ही पड़ेगा। हिंदी या English में से कोई एक। बाकि के बचे 3 compulsory subjects की choice ज्यादातर schools पर निर्भर करती है। जैसे कि किसी school में आपको History, Geography और Political Science की choice होती है , और economics नहीं होती है। और किसी दूसरे school में आपको History, Political Science और Sociology की choice होती है। और किसी और schools में कोई और choices हो सकती हैं। तो आप किसी भी school में admission लेने से पहले ये देख लें कि वो school आपकोआपकी choices के subjects दे रहा हैं कि नहीं।
Optional Subject
तो अब आपके पास एक language और तीन और subjects को मिला के 4 subjects हो गए। तो अब जो 5th subject आपको मिलेगा वो होगा Optional subject. ये वाला subject भी अलग अलग schools में अलग अलग हो सकता है। तो मैं आपको यहां पर Optional subject के रूप में जो भी subject आपको मिल सकते हैं सब बता रहा हूँ। तो आप देख लें कि इनमें से जो subject आपको चाहिए वो आपको वो school दे रहा है या नहीं जहां आप admission ले रहे हैं। ताकि आप decide कर सकें कि वहां admission लेनी है या नहीं। तो चलिए एक नजर डाल लेते हैं लिस्ट की ओर।
- Computer Science
- Yoga
- Physical Education
- Math
- Music
- Artificial Intelligence ( A.I. )
- Dance
- Early Childhood Education
- Any Language( Sanskrit, Urdu, Punjabi, etc….)
Additional Subject
तो अब आप के पास 5 subjects हो गए हैं। अगर आपको अभी भी लगता है कि आपका कोई पसंदीदा subject रह गया तो आप उसे additional subject के रूप में ले सकते हैं।
आशा करता हूँ की अब आपको List of subject for arts in 11th class को लेकर जो भी confusion थी वो दूर हो गई होगी। अगर मेरे इस छोटे से प्रयास से किसी एक भी student की confusion दूर हुई, तो मेरा इस ब्लॉग पोस्ट को लिखने का उदेश्य पूरा हुआ।
इसी तरह की करियर से जुडी और जानकारी पाने के लिए मेरे इस ब्लॉग Ur Career Zone जुड़े रहें।
अगर List of subject for arts in 11th class को लेकर अभी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो आप कमेंट्स के माध्यम से जरूर साझा करें। मैं आपके सवालों के जवाव देने का पूरा प्रयास करूंगा। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए
धन्यवाद।
Pingback: Commerce subject for class 11th - Ur Career Zone
Thank you so much for this information.
You are welcome.
Keep in touch with us for more information like this.
Ips ke leye me kon sa subject lu please sir reply me
Subject se itna kuch koi farak nahi padta hai koi bhi le skte hain. But agar aap BA loge to helpful hoga.
Aapne additional subject nahi bataye
Anamika g alag alag institute aur school ke hisab se additional subjects alag alag hote hain, aapke institute m jo hn aap unme se choose kar skte hain.
11 class me kitne subject le skte ha