Courses after 12th non-medical
हेलो दोस्तों सही करियर का चुनाव करने के ये जरूरी है कि आप अपनी रूचि के क्षेत्र में आगे बढ़ें। तो आज के इस पोस्ट में बात करेंगे courses after 12th non-medical जो कि आप चुन सकते हैं। अगर आपने 12th Non medical यानि PCM (Physics, Chemistry, Math) से की है तो आपके लिए आगे कौन कौन से career options हो सकते हैं। मैं आपको पहले ही बता दूँ कि जरूरी नहीं है कि जो कोर्स इस लिस्ट में पहले नंबर पर है तो वो अच्छा है और बाकि बेकार, नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है। कहने का मतलब ये है कि सिर्फ इनकी सूचि बनाने के लिए इनको नंबर दिए गए हैं, इसलिए आप चाहें तो इनमे से कोई भी career options का चुनाव कर सकते हैं। तो अगर आप ज्यादा जानना चाहते हैं तो जुड़े रहिये इस पोस्ट के साथ।
Courses after 12th non medical
1. B.Sc (Bahelor of Science)
अगर आपने 12th में Non-medical ली थी तो आपके लिए जो सबसे अच्छा “Best courses after 12th non-medical” होगा वो है किसी भी field में B.Sc(bachelor of science) की डिग्री कर लीजिये। जैसे कि B.Sc Math, B.Sc Physics, B.Sc Chemistry,B.Sc Computer Science आदि। इसके बाद आप इनमें से ही किसी एक field में M.Sc भी कर सकते हैं।
2.BCA (Bachelor of computer application)
अपने इस चर्चा के विषय Best courses after 12th non-medical आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं दूसरे करियर ऑप्शन की जो की आप +2 non-medical के बाद चुन सकते हैं वो है BCA . जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस field में आप computer से related चीजों के बारे में पड़ते है। ये एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है अगर आपको इस फील्ड में रूचि है तो आप इस करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं। जैसे जैसे भारत में डिजिटल ट्रेंड बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे इस फील्ड में करियर के ऑप्शन भी बढ़ते जा रहे हैं।
3. B.Tech (Engineering )
हमारे इस list Best courses after 12th non-medical में अगले स्थान में जो करियर ऑप्शन आता है वो हैB.Tech पहले दो चार साल पहले तक students के बीच में ये करियर ऑप्शन बहुत ही पॉपुलर था। पर बीते कुछ सालों में students के बीच इस करियर ऑप्शन का क्रेज खत्म होता जा रहा है।
इसका मुख्य कारण है बेरोजगारी एक सर्वे के मुताबिक भारत के 60% से भी ज्यादा engineeres बेरोजगार हैं। इसका कारण है घटिया कॉलेज से engineering करना, ऐसे कॉलेज students से पैसा तो बहुत ज्यादा लेते हैं पर students को अच्छी शिक्षा नहीं दी जाती। ऐसा नहीं है की आज engineering में स्कोप खत्म हो गया है, आज भी अगर आप अच्छे कॉलेज से इंजीनियरिंग करते हैं तो आपको बहुत अच्छे सैलरी पैकेज मिलते हैं।आज भी अगर आप IIT और NIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से इंजीनियरिंग करते हैं तो इस फील्ड में भी आप अपार सफलता पा सकते हैं।
Best Courses after 12th non medical in India to get a job
4. BBA(Bachelor of business administration)
अब हम अपनी इस चर्चा के विषय ‘Best courses after 12th non-medical‘ में आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं अपने अगले career option के बारे में जो कि है BBA यानि कि बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन। अगर आपका बिज़नेस के क्षेत्र में interest है तो आप इस career option को चुन सकते हैं।
कई स्टूडेंट्स के मन में गलतफ़हमी होगी की BBA सिर्फ commerce का स्टूडेंट कर सकता है, पर ये बात बिलकुल भी सही नहीं है। अगर आपने 12th non-medical से की है तो आप भी BBA कर सकते हैं। और इसके बाद आप manangement फील्ड की एक और महत्वपूर्ण डिग्री MBA भी कर सकते हैं। तो अगर आपको लगता है कि आप future में अपना business करना चाहते हैं तो आप इस करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं।
5. CA (Chartered accountancy)
अब हमारी इस लिस्ट “Best courses after 12th non-medical” अगला करियर ऑप्शन है CA यानि chartered accountancy. यह भी एक बहुत ही अच्छा कोर्स हो सकता है। future में CA की काफी डिमांड बढ़ने वाली है। इस कोर्स में आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है, यही नहीं इसके साथ ही आपको टैक्स management, accounts management आदि के बारे में भी बताया जाता है।
और इसके साथ ही आप लोगों को financial एडवाइस भी दे सकते हैं। ज्यादातर students में ये गलतफहमी है कि CA सिर्फ commerce का student ही कर सकता है पर ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर आपने 12th साइंस से भी की है तो भी आप इस कोर्स को करने के लिए eligible हैं। हालाँकि इसका entrance थोड़ा मुश्किल माना जाता है , पर अगर आप मेहनत करेंगे तो आप जरूर सफल होंगे।
Best courses after 12th medical
6. BHM(Bachelor in Hotel Management)
जैसे जैसे भारत में tourism बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे इस क्षेत्र में career भी बढ़ता जा रहा है। तो चलिए हमारी लिस्ट Best courses after 12th non-medical के इस करियर ऑप्शन के बारे में बात करते हैं जो कि है BHM यानि की बैचलर इन होटल मैनेजमेंट। इस कोर्स का नाम सुनते ही लगभग सभी लोगों के मन में एक रसोइये की तस्वीर ही आती है, जैसे की मेरे मन में आई थी जब मैंने पहली बार इस कोर्स का नाम सुना था।
पर ऐसा कुछ भी नहीं है। होटल मैनेजमेंट का मतलब सिर्फ खाना बनाना ही नहीं है, इसमें भी आपको कई तरह के काम करने का मौका मिलता है जैसे कि होटल बुकिंग, मैनेजमेंट, कुकिंग, हॉस्पिटैलिटी और इवेंट मैनेजमेंट आदि। अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से होटल मैनेजमेंट करते हैं तो आपको अच्छी सैलरी के साथ ही आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है। और इन केस अगर फ्यूचर में आप अगर आप इस फील्ड में अपना बिज़नेस करना चाहें तो आप वो भी कर सकते हैं। इस फील्ड स्कोप बहुत है तो अगर आपका इंटरेस्ट है तो आप इस कोर्स को consider कर सकते हैं।
7.Law
अब हम अपनी सूचि Best courses after 12th-non medical को आगे बढ़ाते हैं और बात करते हैं अपने अगले करियर ऑप्शन के बारे में जो कि है law. तो अगर आपको वकील बनने का शौक है तो आप इस करियर को चुन सकते हैं। इसमें में ऐसा नहीं है कि 12th में अगर आपने science ली थी तो आप इस कोर्स को नहीं कर सकते, ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आपने 12th चाहे किसी भी फील्ड से पास की हो, तब भी आप इस कोर्स को करने के लिए eligible हो। तो अगर आपमें वकील बनने का कीड़ा है तो आप ये कोर्स कर सकते हैं।
Best Courses after 12th non medical
तो ये थे कुछ करियर ऑप्शन जो की आप 12th non-medical के बाद कर सकते हैं।इसके आलावा भी ऐसे बहुत सारे कोर्स हैं जिनको कि आप कर सकते हैं। सबके बारे में बताना थोड़ा मुश्किल है, अगर मैं आपको सबके बारे में बताने लग जाऊँ तो ये पोस्ट तो 2500 – 3000 शब्दों की हो जाएगी। आज करियर ऑप्शन तो बहुत हैं पर आप अपनी रूचि के अनुसार ही किसी करियर ऑप्शन का चुनाव करियेगा। क्योंकि at the end अगर उस फील्ड में आपकी रूचि भी है तो आप उस फील्ड में कुछ भी नहीं कर पाएंगे, इसीलिए किसी भी करियर ऑप्शन का चुनाव करने से इस बात का ध्यान जरूर रखियेगा।
और अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो या आपको इन में से किसी भी एक करियर ऑप्शन के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप अपने doubts कमेंट कर सकते हैं।
धनयवाद।
My other post: Best courses after 12th commerce
Sir I am having doubt that another than computer and IT engineering which engineering have good field and scope because I am not interested in coding. So please tell another than computer and IT engineering which is better
Hello, Anshdeep Singh
Here are the best engineering courses other than computer and IT engineering which have good scope and high pay check:
1. Architecture Engineering
2. Electronics and Communication Engineering
3. Mechanical Engineering
4. Electrical Engineering
5. Civil Engineering
6. Chemical Engineering
7. Biochemical / Biomedical Engineering
8. Aerospace / Aeronautical Engineering
You can any of them according to your interest. And if you want me complete information about all of these courses then please comment. I will be more than happy to provide information about all of these courses.
Thanks
Keep supporting
Meri age 18 ki he .qa me pilot ban sakta hu.
Hn bilkul ban skte hain.
Sir I am confused which field I should choose
Mera interest maths me hai
You can do BSc in Mathematics.
Sir mai abhi 12th kar rahi hu aur mera interest maths mai hai but mera supna hai ki mai Ias banu but mujhe samagh nhi aa raha mai kya karu..
Aap 12th ke bad college me maths me BA kar skte hain. Aur sath me IAS ki tyari bhi kar skte hain.